ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स में नयी इंपीरियो पिक-अप लांच

ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स में नयी इंपीरियो पिक-अप लांचपूर्णिया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को एक नयी प्रीमियम पिक अप इंपीरियो लांच की गयी. इस लांचिंग के साथ महिंद्रा ने 2016 का स्लोकन ‘ ये साल हमारा है ‘ को अक्षरश: चरितार्थ किया. इस पिक अप की लांचिंग के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:58 PM

ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स में नयी इंपीरियो पिक-अप लांचपूर्णिया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को एक नयी प्रीमियम पिक अप इंपीरियो लांच की गयी. इस लांचिंग के साथ महिंद्रा ने 2016 का स्लोकन ‘ ये साल हमारा है ‘ को अक्षरश: चरितार्थ किया. इस पिक अप की लांचिंग के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों क्षेत्रों से आये ग्राहक उपस्थित थे. लांचिंग के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकारी जगजीत सिंह जी ने ग्राहकों को गाड़ी के विषय में विशेष जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि यह प्रीमियम पिक अप इंपीरियो एक बेहतर मॉडल है, जिसका माइलेज 13.55 किमी प्रति और तीन-चार मॉडलों में उपलब्ध है. जिसका सुपीरियर डीआइसीआर इंजन, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, एसी और म्यूजिक सिस्टम के साथ लैस है. इसमें वारंटी की सुविधा 01 लाख किमी और 03 साल तक की है. ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के निदेशक ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने तहेदिल से ग्राहकों का स्वागत कर उपहार से सम्मानित किया. मौके पर महिंद्रा के सेल्स मैन सुधीर कुमार और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर अविनाश मिश्रा ने ग्राहकों से सवालों और जवाबों का आदान-प्रदान किया. भारी संख्या में ग्राहकों द्वारा गाड़ी की बुकिंग की गयी. इस मौके पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. ग्राहकों ने गाडि़यों को चला कर भी लुत्फ उठाया. फोटो:- 13 पूर्णिया 22परिचय:- लांच इंपीरियो पिक अप

Next Article

Exit mobile version