दो तक स्पष्ट होगी आरक्षण की िस्थति
पूर्णिया : जिले में पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. अप्रैल-मई में संभावित चुनाव के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण रोस्टर में फेरबदल होना है और इसकी प्रकिया भी जारी है. प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से निर्धारित प्रावधानों के तहत नये रोस्टर का […]
पूर्णिया : जिले में पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. अप्रैल-मई में संभावित चुनाव के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण रोस्टर में फेरबदल होना है और इसकी प्रकिया भी जारी है. प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से निर्धारित प्रावधानों के तहत नये रोस्टर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. जिसकी निगरानी जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड वार प्रतिनियुक्त प्रेक्षक कर रहे हैं.
प्रखंड स्तर पर तैयार रोस्टर की जांच कर अनुमंडल स्तरीय कमेटी इसका अनुमोदन करेगी. इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी व जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात इसे राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. पूर्णिया जिला के लिए इसकी अंतिम तिथि दो फरवरी निर्धारित है. दो फरवरी को पूर्णिया में पंचायत निर्वाचन को लेकर आरक्षण रोस्टर का परिदृश्य स्पष्ट रूप से सामने आ जायेगा. गौरतलब है कि जिले में कुल 246 पंचायत हैं. जहां कुल 7573 पदों के लिए पंचायत चुनाव होना है.