मल्लियिा कान्वेंट के बच्चे हुए पुरस्कृत
मिल्लिया कान्वेंट के बच्चे हुए पुरस्कृत विज्ञापन की खबर प्रतिनिधि, पूर्णिया एडुनेक्स्टड फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैथ व साइंस ओलंपियाड में मिल्लिया कान्वेंट इंगलिश स्कूल रामबाग के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. ओलंपियाड का आयोजन अगस्त 2015 में किया गया था. इस प्रतियोगिता में कक्षा 01 से लेकर 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था. […]
मिल्लिया कान्वेंट के बच्चे हुए पुरस्कृत विज्ञापन की खबर प्रतिनिधि, पूर्णिया एडुनेक्स्टड फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैथ व साइंस ओलंपियाड में मिल्लिया कान्वेंट इंगलिश स्कूल रामबाग के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. ओलंपियाड का आयोजन अगस्त 2015 में किया गया था. इस प्रतियोगिता में कक्षा 01 से लेकर 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम के अनुसार कुल 40 बच्चे सफल घोषित किये गये थे. इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे जो अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर आये, उन्हें माइक्रोमैक्स केनवास टेबलेट फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में वर्ग 02 ए के उजमा मुजाहिद, 06 बी की अंजलि कुमारी, 09 ए की प्रज्ञा कुमारी और 10 डी के निशांत कुमार शामिल हैं. बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या शीला झा समेत विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को बधाई दी है. फोटो:- 14 पूर्णिया 14परिचय:- ओलंपियाड में सफल छात्र-छात्राएं.