बिरौली बाजार पहुंचे खाद्य आयोग अध्यक्ष

बिरौली बाजार पहुंचे खाद्य आयोग अध्यक्ष रूपौली. प्रखंड के बिरौली बाजार में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डाॅ अस्मतुल्लाह बुखारी मंगलवार को पहुंचे. उन्होंने बताया कि वर्तमान जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था से वे संतुष्ट नहीं हैं. इस बाबत वे राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल में पूर्णिया की स्थिति सबसे बदतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:49 PM

बिरौली बाजार पहुंचे खाद्य आयोग अध्यक्ष रूपौली. प्रखंड के बिरौली बाजार में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डाॅ अस्मतुल्लाह बुखारी मंगलवार को पहुंचे. उन्होंने बताया कि वर्तमान जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था से वे संतुष्ट नहीं हैं. इस बाबत वे राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल में पूर्णिया की स्थिति सबसे बदतर है. सीमांचल में सबसे अच्छी स्थिति अररिया की है. बताया कि खाद्य सुरक्षा में बचे गरीबों को जिनकी साालाना आय 60 हजार रुपये है, वे अपना आय प्रमाण पत्र दिखा कर प्रखंड से कार्ड ले सकते हैं. बताया कि लाल कार्ड के बदले अब ग्रीन कार्ड दिया जायेगा. मौके पर मो हिमायु अनसारी प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा रामधनी त्यागी प्रो परवेज शाहिन, खुर्शीद आलम, मो इलियास अंसारी, मुमताज अंसारी, पप्पू जायसवाल, विनोद कुमार सहनी, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार निराला, वकील चौहान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version