महाकुंभ की तैयारी में जुटा जैन समाज

पूर्णिया : आचार्य महाश्रमण जी के पूर्णिया, खुश्कीबाग व गुलाबबाग प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शहर का सड़क, नुक्कड़ और हाइवे तक बैनर व होर्डिंग से पट चुका है, तेरापंथ श्वेतांबरी सभा बिहार, नेपाल श्वेतांबरी सभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, महिला मंडल, युवक परिषद था किशोर मंडल सभी संस्थाओं द्वारा गुरूदेव महाश्रमण के स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:08 AM

पूर्णिया : आचार्य महाश्रमण जी के पूर्णिया, खुश्कीबाग व गुलाबबाग प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर है. शहर का सड़क, नुक्कड़ और हाइवे तक बैनर व होर्डिंग से पट चुका है, तेरापंथ श्वेतांबरी सभा बिहार, नेपाल श्वेतांबरी सभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, महिला मंडल, युवक परिषद था किशोर मंडल सभी संस्थाओं द्वारा गुरूदेव महाश्रमण के स्वागत को लेकर संस्थागत नियमों के तहत तैयारी की जा रही है.

सभा द्वारा प्रवास समिति गठित कर महाकुंभ में आने वाले श्रावकों एवं गुरूदेव के साथ अहिंसा यात्रा में पदयात्रा करने वाले धवल सेना के स्वागत हेतु तैयारियां जोरों पर है.
17 को रानीपतरा आयेंगे महाश्रमण जी
आचार्य महाश्रमण का पुन: पूर्णिया प्रवास 17 जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा. उपलब्ध जानकारी अनुसार महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ रविवार को रानीपतरा में प्रवास करेंगे. इस दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा रानीपतरा में मेडिकल कैंप आयोजित कर नि:शुल्क चिकित्सा व दवा वितरण किया जायेगा. जिसके बाद 18 जनवरी सोमवार से 21 जनवरी को भट्ठा बाजार, 22 एवं 23 जनवरी को खुश्कीबाग तथा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक गुलाबबाग में प्रवास करेंगे. बताया जाता है कि इस दौरान कई प्रदेशों एवं पड़ोसी देश नेपाल की करीब 25 हजार से अधिक श्रावक पूर्णिया आयेंगे, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है.
महाश्रमण जी के आकर्षक होर्डिंगों से पटा शहर
प्रवास के दौरान महाश्रमण के प्रवचन को लेकर पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड, खुश्कीबाग एवं गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
महाश्रमण के स्वागत के लिए शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर तोरण द्वार का निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं शहर के सड़कों, नुक्कड़, हाइवे एवं चौराहों पर लगे होर्डिंग से समूचा शहर पट गया है. तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा शहर के सड़कों एवं चौराहों पर लगा होर्डिंग और उस पर लिखा स्लोगन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. होर्डिंग पर लिखा किशोर भाव ‘ संघ रे सरताज से…. धनी-धनी खंभा, भला पधारया म्हारे गांव…..! शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
रानीपतरा में 400 मरीजों का मुफ्त इलाज
आगामी 17 जनवरी को महाश्रमण के प्रवास के दौरान प्रोफेशनल फोरम द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन सर्वोदय आश्रम में किया जायेगा. इस दौरान अहिंसा यात्रा में शामिल एटीएम वैन चलंत अस्पताल के साथ कई डॉक्टर मौजूद रहेंगे. सर्वोदय आश्रम के कृष्णा हॉल में आयोजित इस शिविर में करीब 400 लोगों को मुफ्त जांच के साथ दवा भी वितरण किया जायेगा.
शहर में स्वच्छता को लेकर निगम है तत्पर
अहिंसा यात्रा के दौरान आचार्य महाश्रमण के पूर्णिया प्रवास को देखते हुए नगर निगम ने सफाई अभियान तेज कर दिया है. इस बाबत नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मी रखे गये हैं.
शहर के सड़कों पर रोशनी, पेयजल की व्यवस्था को लेकर रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया गया है. अहिंसा यात्रा के प्रवास के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version