एमडीएम बंद होने से उपस्थिति में गिरावट
एमडीएम बंद होने से उपस्थिति में गिरावट श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के लगभग 10 विद्यालयों में बीते 10 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. मध्याह्न भोजन बंद होने के कारण आवंटन का अभाव बताया जा रहा है. बताया गया है कि प्रत्येक दिन एक […]
एमडीएम बंद होने से उपस्थिति में गिरावट श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र के लगभग 10 विद्यालयों में बीते 10 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. मध्याह्न भोजन बंद होने के कारण आवंटन का अभाव बताया जा रहा है. बताया गया है कि प्रत्येक दिन एक दो विद्यालयों में लगातार मध्याह्न भोजन बंद होने की खबर मिल रही है. विद्यालय के कई प्रधाना ध्यापकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने से उन्हें बच्चे के अभिभावकों के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झगुरवा विद्यालय, झगुरवा मदरसा, बालुटोला, पटना रहिका, जितिया घाट, बुनियादी विद्यालय, इस्लामपुर, धनका डीह आदि सहित कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद होने की खबर मिल रही है. साथ ही दर्जनों विद्यालयों में मात्र एक दिनों तक ही मध्याह्न भोजन चल सकता है. वहां भी आवंटन खत्म होने के कगार पर है. मध्याह्न भोजन के अभाव में धीरे-धीरे बच्चे की भी उपस्थिति में भी कमी आने लगी है. बताया गया है कि उक्त विद्यालयों में नामांकन लगभग 4000 बच्चे की बीते दस दिनों से मध्याह्न भोजन से वंचित है. टिप्पणी आवंटन के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है. विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. उन्हें भी लगातार विद्यालय से सूचना मिल रही है. रमण कुमार, मध्याह्न भोजन प्रखंड पदाधिकारी