कीटनाशक खाने से महिला की मौत
कीटनाशक खाने से महिला की मौत जलालगढ़. थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में एक 32 वर्षीय महिला अजीदा खातून की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. मृतक के चाचा ताजुद्दीन ने घटना के संदर्भ में थाना को लिखित आवेदन […]
कीटनाशक खाने से महिला की मौत जलालगढ़. थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में एक 32 वर्षीय महिला अजीदा खातून की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. मृतक के चाचा ताजुद्दीन ने घटना के संदर्भ में थाना को लिखित आवेदन दिया कि भूलवश भतीजी ने दवा समझ कर कीटनाशक का सेवन कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतका पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. घर में जिस जगह मृतका की दवा थी, उसी जगह कीटनाशक दवा भी रखी हुई थी. इसमें किसी की कोई भूमिका नहीं है. मृतका के चाचा के बयान पर थाना में यूडी का मामला दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है. जानकारी के अनुसार मृतका की शादी पिपरपांती गांव में हुई थी, जिसे पांच बच्चे हैं. मृतका की मायके शादीपुर है.