मनायी गयी मकर संक्रांति
मनायी गयी मकर संक्रांति बैसा. प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को उत्साह से मनाया गया. मौके पर लोगों ने तिलकुट, गुड़ व तिल से बने अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया. साथ ही मूढी व चूड़ा के लाय का भी स्वाद लिया. सुबह भगवान भास्कर की पूजा के उपरांत लोगों ने तिल से […]
मनायी गयी मकर संक्रांति बैसा. प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को उत्साह से मनाया गया. मौके पर लोगों ने तिलकुट, गुड़ व तिल से बने अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया. साथ ही मूढी व चूड़ा के लाय का भी स्वाद लिया. सुबह भगवान भास्कर की पूजा के उपरांत लोगों ने तिल से बने प्रसाद ग्रहण किये. शुक्रवार को मंदिरों व काली पूजन स्थलों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं कई लोग दान-पुण्य करते भी नजर आये. लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर दान का विशेष महत्व बताया गया है. इसके अलावा लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया. पूरा दिन लोग एक दूसरे को पर्व की बधाईयां देते नजर आये.