विधायक लेसी सिंह ने किया भोज का आयोजन
विधायक लेसी सिंह ने किया भोज का आयोजन पूर्णिया. मकर संक्रांति के अवसर पर धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने अपने आवास पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने दही-चूड़ा, तिलकुट व सब्जी आदि व्यंजन का लुत्फ उठाया. बड़ी संख्या […]
विधायक लेसी सिंह ने किया भोज का आयोजन पूर्णिया. मकर संक्रांति के अवसर पर धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने अपने आवास पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने दही-चूड़ा, तिलकुट व सब्जी आदि व्यंजन का लुत्फ उठाया. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द को प्रदर्शित करता दिखा. विधायक ने सभी को पर्व की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने खुद भी लोगों के बीच भोजन परोसा. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व समाज में एकता और समानता का प्रतीक है. भोज के दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याएं भी जानी. साथ ही समस्याओं के समाधान के बाबत विधायक विस्तृत चर्चा करती नजर आयी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार पल्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बब्बू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा, राजद के प्रदेश महासचिव कमलकिशोर यादव, कांग्रेस नेता गौरीशंकर सिंह सहित धमदाहा विधानसभा अंतर्गत महा गंठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो:- 15 पूर्णिया 16परिचय:- भोजन परोसती विधायक लेसी सिंह