अनियंत्रित बस गड्ढे में गिरी

अनियंत्रित बस गड्ढे में गिरी धमदाहा. पूर्णिया से बिहारीगंज की ओर जा रही एक बस (बीआर11एम/5777) शुक्रवार की शाम तेज गति के कारण सड़क के नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी. जानकारी अनुसार बड़हरा कोठी जानेवाली सड़क में ईंट भट्ठा के समीप तेज गति होने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क से नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:38 PM

अनियंत्रित बस गड्ढे में गिरी धमदाहा. पूर्णिया से बिहारीगंज की ओर जा रही एक बस (बीआर11एम/5777) शुक्रवार की शाम तेज गति के कारण सड़क के नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी. जानकारी अनुसार बड़हरा कोठी जानेवाली सड़क में ईंट भट्ठा के समीप तेज गति होने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क से नीचे उतर गयी. हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सड़क से नीचे उतरने के बाद उसमें सवार यात्री शोर मचाने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए भेज दिये गये. इधर घटना के बाद चालक व सह चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version