मायुमं ने किया कंबल वितरण
मायुमं ने किया कंबल वितरण जलालगढ़. मारवाड़ी युवा मंच और महिला जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में मंच और शाखा के द्वारा एक सौ असहाय लोगों को कंबल दिया. कंबल वितरण के समय शाखा की बबिता मांडीवाल, रेणु देवी, मधु मांडीवाल, […]
मायुमं ने किया कंबल वितरण जलालगढ़. मारवाड़ी युवा मंच और महिला जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में मंच और शाखा के द्वारा एक सौ असहाय लोगों को कंबल दिया. कंबल वितरण के समय शाखा की बबिता मांडीवाल, रेणु देवी, मधु मांडीवाल, आरती मोदी, मंच के किशन मांडीवाल, अक्षय शर्मा, सुमित, आशीष, श्रवण, मनीष चौधरी, संदीप अग्रवाल, अमित, सौरभ आदि मौजूद थे.फोटो: 16 पूर्णिया 12परिचय-कंबल के साथ जरूरतमंद