जलमीनार को लेकर किया जायेगा आंदोलन
जलमीनार को लेकर किया जायेगा आंदोलन – समाजसेवी व बुद्विजीवियों की बैठक में लिया गया निर्णयधमदाहा. प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ पेयजल की समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय समाजसेवी व बुद्विजीवियों की बैठक सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओंकार सदाशिव उर्फ गिन्नी यादव ने कहा कि वर्ष1978 से 1980 के […]
जलमीनार को लेकर किया जायेगा आंदोलन – समाजसेवी व बुद्विजीवियों की बैठक में लिया गया निर्णयधमदाहा. प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ पेयजल की समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय समाजसेवी व बुद्विजीवियों की बैठक सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओंकार सदाशिव उर्फ गिन्नी यादव ने कहा कि वर्ष1978 से 1980 के बीच प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन द्वारा जलमीनार का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद लोगों में आयरन मुक्त स्वच्छ पेयजल की आस जगी थी. लेकिन अब तक लोगों को यह सुविधा मयस्सर नहीं हो सकी है. कहा कि वर्ष 2011-12 में एक बार फिर नेहरू चौक के समीप जलमीनार निर्माण से लोगों में आयरन मुक्त पानी की उम्मीद जगी. लेकिन विभागीय उदासीनता के लोग इसका लाभ नहीं नहीं मिल पा रहा है. श्री यादव ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में लाखों की लागत से बना जलमीनार केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. वही प्रशासनिक पदाधिकारी इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी इसके प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया. वही व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश्वरी मेहता ने कहा कि समस्या के बाबत कई बार विधायक व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ व शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को एकजुट कर आंदोलन किया जायेगा. अन्य वक्ताओं ने भी पेयजल की समस्या को गंभीर बताते प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. फोटो: 16 पूर्णिया 19परिचय-जलमीनार