ताराबाड़ी के दो केंद्रों पर नहीं बंटा टीएचआर
ताराबाड़ी के दो केंद्रों पर नहीं बंटा टीएचआर बायसी. प्रखंड अंतर्गत ताराबाड़ी पंचायत के कुल 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में दो केंद्रों पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है. जिससे लाभुकों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के केंद्र संख्या 11, 12, 13, 15, 170, 171, 174 एवं 173 पर टीएचआर का […]
ताराबाड़ी के दो केंद्रों पर नहीं बंटा टीएचआर बायसी. प्रखंड अंतर्गत ताराबाड़ी पंचायत के कुल 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में दो केंद्रों पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है. जिससे लाभुकों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के केंद्र संख्या 11, 12, 13, 15, 170, 171, 174 एवं 173 पर टीएचआर का वितरण किया गया. वहीं केंद्र संख्या 14 और 172 पर सेविका द्वारा अब तक टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है. सहायिका महलूम खातून एवं किस्मती ने बताया कि यहां पर सेविका नहीं है. लिहाजा यहां का प्रभार पारश कुमारी और शोभा देवी को सौंपा गया है. वहीं इस बाबत सेविकाओं ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें उनके मूल आंगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार आवंटित किया गया है, जिसका वितरण कर दिया गया है. लेकिन प्रभार वाले केंद्र का पोषाहार आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण वहां वितरण नहीं कराया जा सका है. फोटो: 16 पूर्णिया 26