आज रानीपतरा आयेंगे आचार्य महाश्रमण

आज रानीपतरा आयेंगे आचार्य महाश्रमण पूर्णिया. अहिंसा यात्रा के क्रम में आचार्य श्री महाश्रमण रविवार की सुबह रानीपतरा स्थित कृष्णा सदन पहुंच रहे हैं. सर्वोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा किया जायेगा. तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण श्रद्धालुओं को सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति हेतु प्रवचन देंगे. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:51 PM

आज रानीपतरा आयेंगे आचार्य महाश्रमण पूर्णिया. अहिंसा यात्रा के क्रम में आचार्य श्री महाश्रमण रविवार की सुबह रानीपतरा स्थित कृष्णा सदन पहुंच रहे हैं. सर्वोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा किया जायेगा. तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण श्रद्धालुओं को सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति हेतु प्रवचन देंगे. जानकारी देते हुए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बिहार के गुलाबबाग एवं पूर्णिया चेप्टर ने बताया कि सर्वोदय विद्यालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा सेंट्रल जेल में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 जनवरी मंगलवार को किया जायेगा. 20 जनवरी को तेरापंथ भवन पूर्णिया में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. यहीं पर तेरापंथ एक विचारधारा विषय पर सेमिनार आयोजित की जायेगी. कहा कि 21 जनवरी बुधवार को बाल सुधार गृह में चिकित्सा शिविर एवं 23 जनवरी शनिवार को पूर्णिया सिटी के जैन मंदिर में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. 24 जनवरी रविवार को गुलाबबाग के मोहनलाल बजाज हाइस्कूल में वृहद रूप से चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 26 जनवरी को हरदा बाजार स्थित लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया के आवास पर चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. 27 जनवरी बुधवार को गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन में स्वास्थ्य पर सेमिनार एवं शिशु संस्कार का आयोजन किया जायेगा. 20 जनवरी शनिवार को पोखरिया स्थित बेगमबाद के शांति फ्यूल सेंटर एवं लसनपुर स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. फोटो:- 16 पूर्णिया 34परिचय:- तैयारी में जुटे कार्यकर्ता और निर्माणाधीन पंडाल

Next Article

Exit mobile version