वार्ड स्तर पर सर्वे कार्य जारी
वार्ड स्तर पर सर्वे कार्य जारी श्रीनगर. हमारा गांव, हमारी योजना के तहत सभी नौ पंचायतों में गहन सहभागी नियोजन अभ्यास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौ पंचायतों में दो टीम को लगाया गया है. प्रत्येक टीम में दो-दो कर्मी शामिल हैं. इस तरह कुल […]
वार्ड स्तर पर सर्वे कार्य जारी श्रीनगर. हमारा गांव, हमारी योजना के तहत सभी नौ पंचायतों में गहन सहभागी नियोजन अभ्यास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौ पंचायतों में दो टीम को लगाया गया है. प्रत्येक टीम में दो-दो कर्मी शामिल हैं. इस तरह कुल मिला कर 36 कर्मी इस कार्य में जुटे हुए हैं. यह अभियान एक जनवरी से पंचायतों में प्रारंभ है. बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि हमारा गांव हमारी योजना के तहत यह कर्मी गांव-गांव, घर-घर, वार्ड-वार्ड जाकर योजनाओं का सर्वे करने का काम करेंगे. सभी सर्वे किये गये आंकड़े की सूची तैयार करेंगे. योजनाओं की सूची तैयार कर वार्ड सभा द्वारा अनुमोदित कर विकास कार्य का चयन किया जायेगा. उक्त कार्यों के किये सर्वे को हर हाल में 11 फरवरी तक पूरा कर लेना अनिवार्य है.