चाइल्ड लाइन को भटकी बच्ची मिली
चाइल्ड लाइन को भटकी बच्ची मिली पूर्णिया. चाइल्ड लाइन ने एक छह वर्षीया भटकी बच्ची को जनता चौक से बरामद किया. बच्ची अपना नाम निधि कुमारी तथा अपने पिता का नाम राम कुमार एवं मां का नाम प्रतिमा कुमारी बता रही है. साथ ही यह भी बताया कि उसके पिता पूर्णिया में ऑटो चलाते हैं. […]
चाइल्ड लाइन को भटकी बच्ची मिली पूर्णिया. चाइल्ड लाइन ने एक छह वर्षीया भटकी बच्ची को जनता चौक से बरामद किया. बच्ची अपना नाम निधि कुमारी तथा अपने पिता का नाम राम कुमार एवं मां का नाम प्रतिमा कुमारी बता रही है. साथ ही यह भी बताया कि उसके पिता पूर्णिया में ऑटो चलाते हैं. वह अपने घर का सही-सही पता बताने में असमर्थ है. इस बारे में पूछे जाने पर वह कभी लाइन बाजार व कभी भट्ठा बाजार बता रही है. इतना बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से निकली थी. चाइल्ड लाइन के सदस्य मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, खुशबू कुमारी एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर बच्ची को जनता चौक से बरामद किया गया है. बच्ची अपना ननिहाल जोगबनी बताती है. उसने अपने भाई का नाम जय कुमार एवं किसी अंजू दीदी के कोचिंग में पढ़ने की जानकारी दी है. बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर इसके अभिभावक की खोजबीन की जायेगी. फोटो:- 17 पूर्णिया 13परिचय:- बरामद बच्ची