सीओ व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार
सीओ व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार जलालगढ़. विवादित जमीन पर घर बना रहे लोगों को रोकने गये अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सीओ के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को न्यायिक […]
सीओ व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार जलालगढ़. विवादित जमीन पर घर बना रहे लोगों को रोकने गये अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सीओ के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना शनिवार देर शाम क्षेत्र के मिश्रीनगर में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार मिश्रीनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पूरब एनएच से सटे करीब दो दर्जन लोग खाता संख्या 122, 92 खेसरा 705, 716 में कच्ची घर बना रहे थे. सुचना मिलने पर सीओ मो फहीमुद्दीन अंसारी और एएसआई राममनोहर राय उक्त जमीन पर गये. जहां सीओ ने घर बना रहे लोगों को मना किया तथा उक्त जमीन संबंधित कागजात की मांग की. इस पर घर बना रहे लोगों ने सीओ व पुलिस को गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडे लेकर मारने के लिये दोनों पदाधिकारी को घेर लिया. तत्काल सूचना थाना को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सदलबल पहुंचे. पुलिस बल को आते देख उक्तलोग भागने लगा. मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 14/16 दर्ज कराया गया है. इस मामले में अजीजुल उर्फ अजीज, मो सुलेमान को पुलिस ने रविवार को जेल भेजा है. शेष आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. फोटो:-17 पूर्णिया 15परिचय:- गिरफ्तार आरोपी