कोल्ड डायरिया से बच्ची की मौत
कोल्ड डायरिया से बच्ची की मौत कसबा. नगर पंचायत के दोगच्छी निवासी मो अजमत अली की एक वर्षीय पुत्री निंदा खातून की कोल्ड डायरिया से मौत हो गयी. गौरतलब है कि मो अजमत अली की पत्नी पिछले एक माह से अपने मायके भवानीपुर में रहती थी. जहां उसकी बच्ची को डायरिया का संक्रमण हुआ. मात्र […]
कोल्ड डायरिया से बच्ची की मौत कसबा. नगर पंचायत के दोगच्छी निवासी मो अजमत अली की एक वर्षीय पुत्री निंदा खातून की कोल्ड डायरिया से मौत हो गयी. गौरतलब है कि मो अजमत अली की पत्नी पिछले एक माह से अपने मायके भवानीपुर में रहती थी. जहां उसकी बच्ची को डायरिया का संक्रमण हुआ. मात्र दो दिनों के अंतराल में बच्ची की कोल्ड डायरिया से मौत हो गयी. परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे कब्रिस्तान में दफन किया.