बिहार : JDU विधायक के पति अवधेश मंडल थाना से फरार
पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पुलिस ने उन्हें इस मामले में देर रात हिरासत में लिया था. इसी बीच अवधेश मंडलकोरिहा करने की […]
पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पुलिस ने उन्हें इस मामले में देर रात हिरासत में लिया था. इसी बीच अवधेश मंडलकोरिहा करने की खबरें फैली. हालांकि मंडलकी रिहाई पर एसपी ने कहा कि वे थाना से फरार हुए हैऔर इस मामले में मरंगा थाना प्रभारी को निलंबितकर दिया गया है.
वहीं, अवधेश मंडल के फरार होने के मामले एडीजीनेकहाकि इस मामले में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उधर, भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को थाना से छोड़ने पर उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम कर रहे हैं.सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस प्रशासन जदयू, राजद कार्यकर्ताओं से परेशान है.उन्होंने इस मामले में विधायक बीमा भारती और स्थानीय सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए अवधेश मंडल को जल्द गिरफ्तार किये जाने की बातकही है.
इससे पहले पीड़ित पक्ष न्यू सिपाही टोला के सोनिया देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी संख्या 21/16 दर्ज की गयी. मामला भवानीपुर के अकबरपुर ओपी अंतर्गत नौगछिया टोला में वर्ष 2005 में हुई चंचल पासवान की हत्या से जुड़ा है. इस मामले में न्यायालय में गवाही चल रही है. गवाही देने से नाराज श्री मंडल ने रविवार को पासवान के परिजनों को पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला में जान से मारने की धमकी दी. वहीं मरंगा पुलिस ने अवधेश मंडल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि श्री मंडल को विधानसभा चुनाव के दौरान जिला बदर कर दिया गया था.