बिहार : JDU विधायक के पति अवधेश मंडल थाना से फरार

पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पुलिस ने उन्हें इस मामले में देर रात हिरासत में लिया था. इसी बीच अवधेश मंडलकोरिहा करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:23 AM

पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पुलिस ने उन्हें इस मामले में देर रात हिरासत में लिया था. इसी बीच अवधेश मंडलकोरिहा करने की खबरें फैली. हालांकि मंडलकी रिहाई पर एसपी ने कहा कि वे थाना से फरार हुए हैऔर इस मामले में मरंगा थाना प्रभारी को निलंबितकर दिया गया है.

वहीं, अवधेश मंडल के फरार होने के मामले एडीजीनेकहाकि इस मामले में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उधर, भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को थाना से छोड़ने पर उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम कर रहे हैं.सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस प्रशासन जदयू, राजद कार्यकर्ताओं से परेशान है.उन्होंने इस मामले में विधायक बीमा भारती और स्थानीय सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए अवधेश मंडल को जल्द गिरफ्तार किये जाने की बातकही है.

इससे पहले पीड़ित पक्ष न्यू सिपाही टोला के सोनिया देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी संख्या 21/16 दर्ज की गयी. मामला भवानीपुर के अकबरपुर ओपी अंतर्गत नौगछिया टोला में वर्ष 2005 में हुई चंचल पासवान की हत्या से जुड़ा है. इस मामले में न्यायालय में गवाही चल रही है. गवाही देने से नाराज श्री मंडल ने रविवार को पासवान के परिजनों को पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला में जान से मारने की धमकी दी. वहीं मरंगा पुलिस ने अवधेश मंडल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि श्री मंडल को विधानसभा चुनाव के दौरान जिला बदर कर दिया गया था.

जानकारी अनुसार चंचल पासवान की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनिया देवी अपने छह लड़कों के साथ पूर्णिया आकर न्यू सिपाही टोला में रह रही है. बताया गया कि रविवार की दोपहर अवधेश मंडल सहित एक दर्जन लोग हरवे-हथियार से लैस होकर तीन वाहन से न्यू सिपाही टोला स्थित सोनिया देवी के घर पर पहुंचे और न्यायालय में उसके पुत्र विजय पासवान के द्वारा पिता के हत्या को लेकर 16 जनवरी को दी गयी गवाही को लेकर जान से मार डालने की धमकी दी गयी.
सनद रहे कि पिता की हत्या को लेकर चार जनवरी को भी न्यायालय में गवाही हुई थी. चंचल पासवान की हत्या में छोटका अवधेश मंडल, सिकंदर मंडल, ओपी मंडल, शंकर मंडल, महावीर मंडल सहित नौ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. इसमें वाद संख्या 544/07 एवं एसटी संख्या 1006/10 है. चार जनवरी को न्यायालय में वाद संख्या 544/07 एवं 16 जनवरी को एसटी संख्या 1006/10 में मृतक के पुत्र विजय पासवान द्वारा गवाही दी गयी थी.
मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, केहाट के एसआई मनुतोष कुमार, भगवान पांडेय, राजीव चौधरी सदल बल पहुंचे थे. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह ने भी पहुंच कर पीड़ित पक्ष से जानकारी प्राप्त की.

Next Article

Exit mobile version