भक्ति से भगवान की प्राप्ति: बाबा
भक्ति से भगवान की प्राप्ति: बाबा कसबा. भक्ति की प्राप्ति असंभव है. उक्त बातें प्रखंड के शब्दलपूर पंचायत के शब्दलपूर गांव में आयोजित एक दिवसीय संतमत सत्संग में सदगुरु महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के परम शिष्य बाबा गंगा प्रसाद दास ने कही. इस मौके पर महावीर बाबा ने सभी भक्तों से कहा कि सत्संग […]
भक्ति से भगवान की प्राप्ति: बाबा कसबा. भक्ति की प्राप्ति असंभव है. उक्त बातें प्रखंड के शब्दलपूर पंचायत के शब्दलपूर गांव में आयोजित एक दिवसीय संतमत सत्संग में सदगुरु महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के परम शिष्य बाबा गंगा प्रसाद दास ने कही. इस मौके पर महावीर बाबा ने सभी भक्तों से कहा कि सत्संग जरूर करना चाहिए. सत्संग में मिले ज्ञान को अपने जीवन में उतारे और अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गुरु ही वह माध्यम हैं,जो ऐश्वर्य तक पहुंचने का रास्ता बताते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमियों के अलावा किशोर दास ,बिसू दास ,जामुन दास ,वीरेन दास ,शंकुतला देवी आदि मौजूद थे.