25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी बूथ सहित विभिन्न संस्थानों में आयोजित होगा समारोह पूर्णिया. 25 जनवरी को प्रशासन की ओर से जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी मतदान केंद्रों सहित विद्यालय, कॉलेज आदि संस्थानों में समारोह आयोजित होगा. इसके अलावा प्रखंड व जिला स्तर पर भी […]
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी बूथ सहित विभिन्न संस्थानों में आयोजित होगा समारोह पूर्णिया. 25 जनवरी को प्रशासन की ओर से जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सभी मतदान केंद्रों सहित विद्यालय, कॉलेज आदि संस्थानों में समारोह आयोजित होगा. इसके अलावा प्रखंड व जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त राम शंकर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर समारोह आयोजित कर पंजीकृत मतदाताओं के बीच ईिपक कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का संदेश भी मतदाताओं को सुनाने को कहा गया. डीडीसी श्री शंकर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कला भवन में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी आदि के सहयोग से मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. साथ ही इस दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं के बीच ईिपक का वितरण किया जायेगा. डीडीसी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस बाबत बैठक आयोजित कर निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महाविद्यालयों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.