नगर पंचायत ने सफाईकर्मियों को बांटी पोशाक
नगर पंचायत ने सफाईकर्मियों को बांटी पोशाक बनमनखी. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद संजना देवी की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत कर्मियों के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कार्य करने वाले सफाई कर्मी अब एक ही परिधान में दिखेंगे, जिससे उनकी पहचान सुलभ और सरल […]
नगर पंचायत ने सफाईकर्मियों को बांटी पोशाक बनमनखी. नगर पंचायत की मुख्य पार्षद संजना देवी की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत कर्मियों के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कार्य करने वाले सफाई कर्मी अब एक ही परिधान में दिखेंगे, जिससे उनकी पहचान सुलभ और सरल हो सकेगी. नगर पंचायत द्वारा वितरित पोशाक में महिला सफाई कर्मियों का विशेष ख्याल रखा गया. महिला सफाई कर्मियों को सर्दी के मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा शॉल भी प्रदान किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि कुल 49 सफाई कर्मियों को पोशाक उपलब्ध कराया गया है. मौके पर उप मुख्य पार्षद वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पार्षद नरेश यादव, ठाकुर रंजीत सिंह, रेखा देवी, ममता देवी, रामानंद उरांव के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. फोटो: 18 पूर्णिया 19परिचय-नगर पंचायत कर्मी को पोशाक देती मुख्य पार्षद संजना देवी