अवधेश के आतंक से सहमे हैं लोग : सुनीता

पूर्णिया : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लगभग दो दशक से अवधेश मंडल के आतंक से धमदाहा अनुमंडल के लोग भयग्रस्त हैं. हत्या, रंगदारी और सरकारी कर्मियों से दुर्व्यवहार श्री मंडल के लिए आम बात है. हैरानी की बात यह है कि जंगलराज का उदाहरण पेश करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 3:39 AM

पूर्णिया : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लगभग दो दशक से अवधेश मंडल के आतंक से धमदाहा अनुमंडल के लोग भयग्रस्त हैं. हत्या, रंगदारी और सरकारी कर्मियों से दुर्व्यवहार श्री मंडल के लिए आम बात है. हैरानी की बात यह है कि जंगलराज का उदाहरण पेश करते हुए श्री मंडल चंचल पासवान हत्याकांड के गवाह को धमकाने और जान से मारने के लिए पूर्णिया तक आ पहुंचे. पूरे मुहल्ले के लोगों ने रविवार को न्यू सिपाही टोला में श्री मंडल का नंगा नाच देखा है.

श्रीमती सिंह ने कहा कि गवाहों को धमकाने के आरोप में अवधेश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, परंतु राजनीतिक दबाव व पुलिस लापरवाही के कारण वह थाना से फरार हो गया. कहा कि अवधेश के फरार होने से मृतक चंचल पासवान का परिवार भयभीत है. पीडि़त परिवार को यह भय सता रहा है कि जब पुलिस अवधेश का कुछ नहीं बिगाड़ सका तो उन लोगों का क्या होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से अवधेश मंडल की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है. कहा कि मरंगा थाना में उनके खिलाफ जो भी लिखित आवेदन दिया गया है, वह झूठा और मनगढंत है.

Next Article

Exit mobile version