होर्डिग व पोस्टर से पट गया शहर

पूर्णिया: आगामी 15 दिसंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित जदयू के संकल्प रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. समूचा शहर संकल्प रैली के बैनर पोस्टर, होर्डिग और तोरण द्वार से पट गया है. संकल्प रैली की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ता नेता अंतिम चरणों बैठकों को अंजाम देकर रंगभूमि मैदान में मंच, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 7:14 AM

पूर्णिया: आगामी 15 दिसंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित जदयू के संकल्प रैली की तैयारी अंतिम चरण में है. समूचा शहर संकल्प रैली के बैनर पोस्टर, होर्डिग और तोरण द्वार से पट गया है. संकल्प रैली की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ता नेता अंतिम चरणों बैठकों को अंजाम देकर रंगभूमि मैदान में मंच, बैरेकेडिंग के साथ तैयारियों में लग गये हैं. सूबे के मुखिया के संकल्प रैली में आने की खबर से जदयू कार्यकर्ता सहित आम लोग भी उत्सुक नजर आ रहे हैं. सभा स्थल की तैयारी देखने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहता है. शहर के मुख्य चौक चौराहों से गांव के पगडंडियों एवं चौपालों में भी संकल्प रैली की चर्चा परवान पर है. गांवों के जदयू कार्यकर्ता भी रैली में शामिल होने के तैयारी में लग गये हैं. जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, जदयू महानगर प्रधान महासचिव दीपक अग्रवाल, जदयू राज्य परिषद सदस्य विश्वजीत देव ने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संकल्प रैली में दो से तीन लाख लोगों के आने की संभावना है. इसलिए जिला के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के पार्किग की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गयी है. उन्होंने बताया कि धमदाहा और बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र से आने वाले कार्यकर्ताओं एवं लोगों के वाहनों के लिए पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में पार्किग की व्यवस्था होगी. बायसी एवं हरदा क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किग जिला स्कूल पूर्णिया, श्रीनगर की ओर से आनेवाले वाहनों की पार्किग कोशी कॉलोनी एवं जलालगढ़ और कसबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पंचमुखी चौक के निकट एनसीसी मैदान में पार्किग की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा है कि शहर के अलग अलग क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग पार्किग व्यवस्था होने से शहर में जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी और आम लोगों को परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version