काम में बरती लापरवाही तो नपेंगे अधिकारी: मंत्री

अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश पूर्णिया : बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री राम विचार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री)की बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. आवश्यक निर्देश भी दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:00 AM

अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

पूर्णिया : बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री राम विचार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री)की बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. आवश्यक निर्देश भी दिये गये.

बताया गया कि महादलित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण की 150 योजनाओं में से 48 पूर्ण हुई हैं, शेष 102 निर्माणाधीन है. मंत्री ने सभी योजनाओं का काम फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 की लंबित योजनाओं की अद्यतन भौतिक स्थिति की जांच का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान डीएम पंकज कुमार पाल ने मैट्रिक एवं इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा में सहयोग प्रदान करने की अपील की. साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए सभी सदस्यों से शिक्षकों के नियोजन एवं पदस्थापन को विषय व विद्यालयवार युक्ति संगत बनाने का निर्देश दिया गया. वही जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम को विद्यालय उत्क्रमण का पंचायतवार प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में चयनित एक मॉडल विद्यालय की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके अलावा भूमि एवं भवनहीन विद्यालयों में भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने व भूमि उपलब्ध होते ही भवन निर्माण शीघ्र कराने को कहा गया. बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 13 पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है.

मंत्री ने भवन में पंचायत कार्यालय की शुरुआत शीघ्र करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने ससमय बीज व उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की. सदस्यों ने बताया कि डीजल अनुदान वितरण में बैंक द्वारा अनावश्यक विलंब किया जा रहा है. मंत्री ने जिला अग्रणी प्रबंधक को अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version