दिन में पछुआ, रात में शीतलहर
नहीं जल रहा है सरकारी अलाव: जिले में विगत तीन दिनों से सर्दी चरम पर है. गुरुवार और शुक्रवार को कोल्ड डे (अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम अथवा सामान्य से 05 डिग्री कम) भी रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी अलाव […]
नहीं जल रहा है सरकारी अलाव: जिले में विगत तीन दिनों से सर्दी चरम पर है. गुरुवार और शुक्रवार को कोल्ड डे (अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम अथवा सामान्य से 05 डिग्री कम) भी रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहा.
लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी अलाव की व्यवस्था नदारद है. जिससे लोगों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. गौरतलब है कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री अथवा उससे कम रहने या न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस अथवा उससे कम रहने की स्थिति में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था करने का प्रावधान है. पूर्व में कुछ स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी थी.
24 जनवरी तक िजले के सभी स्कूल बंद
िजले में हो रहा आंगनबाड़ी का संचालन
पूर्णिया : बिहार और झारखंड का इलाका पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित है और इससे पूर्णिया भी अछूता नहीं है. विक्षोभ से बाहर आने के बाद अब सर्दी और भी अधिक बढ़ गयी है. लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर ठंड ने ऐसी करवट ली है कि लोगों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. दिन को पछुआ हवा और रातों को शीतलहर लोगों का हाड़ कंपाने के लिए काफी है.
शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने जिले में आठवीं कक्षा तक के छात्रों को थोड़ी राहत दी है. 24 जनवरी तक जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अभी भी जारी है, जिससे नौनिहालों की परेशानी बरकरार है.