profilePicture

बच्चे को अगवा कर बुरी तरह की मारपीट

पूर्णिया : अमौर थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी फजलूर रहमान के दस वर्षीय पुत्र नसीरुद्दीन को गांव के ही दबंगों ने कंप्यूटर चोरी के आरोप में जबरन अगवा कर बुरी तरह से मार-पीट की. बालक नसीरुद्दीन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ित बालक के मां रबिया खातून ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 3:53 AM

पूर्णिया : अमौर थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी फजलूर रहमान के दस वर्षीय पुत्र नसीरुद्दीन को गांव के ही दबंगों ने कंप्यूटर चोरी के आरोप में जबरन अगवा कर बुरी तरह से मार-पीट की. बालक नसीरुद्दीन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ित बालक के मां रबिया खातून ने अमौर थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है.

अमौर थाने में दिये गये आवेदन में पीड़ित बालक की मां राबिया ने कहा है कि बुधवार की रात पड़ोसी मो हसीब के पुत्र लड्डू ने कंप्यूटर चोरी के आरोप में उसके पुत्र को रात के तीन बजे घर से जबरन अगवा कर अपने घर में ले जाकर मार-पीट किया. उसके बाद उसे जहां-तहां भटकाता रहा. 21 जनवरी की रात को नसीरुद्दीन को लेकर रानी चौक पर गंभीर हालत में छोड़ दिया. बालक को अगवा करने में हसीब एवं उसके पुत्र नकीब,नजीब,शब्बू शामिल थे. . पुलिस सुत्रों के अनुसार इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से अमौर थाने में 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version