सड़क किनारे लावारिस मिला नवजात का शव
पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के मौलवी टोला स्थित सड़क किनारे लावारिस पड़ा एक नवजात बच्चे के शव को देख स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना भोजन बनाना चाहा तो कुछ समाजसेवियों ने उसे उठा कर दफन कर दिया. लावारिस नवजात बच्चा किसका था, […]
पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के मौलवी टोला स्थित सड़क किनारे लावारिस पड़ा एक नवजात बच्चे के शव को देख स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब आवारा कुत्तों ने बच्चे को अपना भोजन बनाना चाहा तो कुछ समाजसेवियों ने उसे उठा कर दफन कर दिया. लावारिस नवजात बच्चा किसका था, यह जानकारी किसी को नहीं है. दबी जुबान में लोग उक्त मृतक बच्चे को स्थानीय एक घर से जुड़े होने की बात बता रहे थे. बच्चे को शव को लेकर िजतनी मुंह उतनी बातें हो रही है. फिलहाल बच्चा िकसका है यह पता नहीं चल पाया है.