अवैध वसूली करते थे, चार धराये

पूर्णिया : सड़क पर अवैध उगाही करने वाले गिरोह का मुफस्सिल पुलिस ने भंडाफोड़ कर गिरोह के चार सदस्यों को वसूली करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव का कन्हैया झा उर्फ नवीन झा, चंद्रशेखर मिश्र उर्फ बबलू मिश्रा, मुनि लाल चौहान एवं सदानंद महतो शामिल है. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:45 AM

पूर्णिया : सड़क पर अवैध उगाही करने वाले गिरोह का मुफस्सिल पुलिस ने भंडाफोड़ कर गिरोह के चार सदस्यों को वसूली करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव का कन्हैया झा उर्फ नवीन झा, चंद्रशेखर मिश्र उर्फ बबलू मिश्रा, मुनि लाल चौहान एवं सदानंद महतो शामिल है. इन लोगों से 05 मोबाइल, अवैध वसूली के 820 रुपये, दो चाकू, चार लाठी एवं दो टॉर्च बरामद किया गया है.

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजकुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि मझुआ गांव स्थित निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन से गुजरने वाले ट्रक चालकों से लगभग 09 असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. इस बाबत पुल निर्माण कर रहे तिरूपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर रूपेश कुमार दूबे द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी थी. बताया कि ट्रक चालकों के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को शिकायत करने पर मैनेजर द्वारा मना करने के बावजूद भी ये लोग वसूली और आने-जाने वालों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते रहे.

इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से 04 लोगों को वसूली करते रंगेहाथ पकड़ लिया. एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि इस मामले में अन्य 05 लोगों की तलाश की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नगीना प्रसाद गुप्ता, रामविजय शर्मा के अलावा थाना सशस्त्र बल एवं चौकीदार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version