पहले दिन 199 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
पूर्णिया : प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू बंगला शिक्षकों के रिक्त 529 पदों पर नियोजन को लेकर तीन दिवसीय नियोजन कैंप की शुरुआत सोमवार को जिला स्कूल में हुई. शिविर में 199 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया. जिला स्कूल परिसर में प्रखंड शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया आरंभ हुई. यहां पूर्णिया नगर निगम, नगर […]
पूर्णिया : प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू बंगला शिक्षकों के रिक्त 529 पदों पर नियोजन को लेकर तीन दिवसीय नियोजन कैंप की शुरुआत सोमवार को जिला स्कूल में हुई. शिविर में 199 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया. जिला स्कूल परिसर में प्रखंड शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया आरंभ हुई. यहां पूर्णिया नगर निगम,
नगर पंचायत बनमनखी, नगर पंचायत कसबा सहित सभी प्रखंड नियोजन इकाईयों में रिक्त पदों के लिए नियोजन प्रक्रिया आरंभ की गयी. नियोजन को लेकर जिला स्कूल में विभिन्न नियोजन इकाईयों के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित थे. इससे तीन दिन पूर्व ही जिला प्रशासन द्वारा जिला एनआइसी की वेबसाइट पर मेधा सूची निर्गत की गयी थी. जिसमें रिक्त पदों के विरुद्ध दस गुणा नाम शामिल किया गया था. मेधा सूची के अलावा कोटिवार व विषयवार रिक्त पदों की सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. शिविर में भी निर्धारित कक्षों के द्वार पर सूची लगायी गयी थी.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : उर्दू-बंगला शिक्षकों के नियोजन को लेकर जिला स्कूल में आयोजित शिविर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उप विकास आयुक्त राम शंकर, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीपीओ राजकुमार साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम, स्थापना प्रशाखा डीपीओ रतीश कुमार झा आदि द्वारा नियोजन स्थल पर पूरे प्रक्रिया की निगरानी की गयी.
इसके अलावा मौके पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. सूचना संबंधी उद्घोषणा शिक्षिका सुचित्रा कुमारी व स्थापना प्रशाखा के कर्मी मो शहनवाज कर रहे थे.
आज से प्रखंडों में भी नियोजन कैंप : उर्दू बंगला शिक्षकों के नियोजन को लेकर मंगलवार व बुधवार को प्रखंडों में भी नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. यहां पंचायत शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियोजन शिविर को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही स्थल का निर्धारण कर लिया गया है.
निर्धारित स्थलों पर अभ्यर्थियों को अपना निर्धारित दस्तावेज लाना होगा. प्रत्येक प्रखंड में सुबह 10:30 बजे से 04:30 बजे के बीच नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. प्रत्येक प्रखंड में निर्धारित स्थल पर सभी पंचायतों के लिए नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.