डीलर्स एसोसिएशन हड़ताल पर
पूर्णिया : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को स्थानीय आरएन साव चौक पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष असमतुल्लाह बुखारी का पुतला दहन किया. पुतला दहन श्री बुखारी की ओर से डीलरों के संबंध में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने […]
पूर्णिया : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को स्थानीय आरएन साव चौक पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष असमतुल्लाह बुखारी का पुतला दहन किया. पुतला दहन श्री बुखारी की ओर से डीलरों के संबंध में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. पुतला दहन कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों डीलर मौजूद थे. आक्रोशित डीलरों ने श्री बुखारी के खिलाफ जम कर
नारेबाजी की.
इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने डीलरों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सम्मान को ठेस पहुंचायी है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राज्य महामंत्री श्रीकांत लाभ के आहवान पर पीडीएस दुकानदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी,जब तक कि तालिबानी वक्तव्य देने वाले खाद्य आयोग के अध्यक्ष असमतुल्लाह बुखारी की बर्खास्तगी नहीं हो जाती है. कहा कि दूसरे को चोर और भ्रष्ट बताना मानसिक दिवालियेपन का सबूत है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो शमीम ने कहा कि आयोेग अध्यक्ष बुखारी ने डीलरों के प्रति जो जहर उगला है,उससे डीलरों के प्रतिष्टा पर आघात हुआ है. लिहाजा सोमवार से सभी पीडीएस डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
पुतला दहन जुलूस में शिवनाथ साह,नीरज कुमार,देवनारायण साह,मो कुद्दुस, कमलेश पोद्दार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिव नारायण यादव, मनोज केशरी, रविंद्र प्रसाद साह, रमेश पोद्दार, मो शमशाद,ललन ठाकुर, कैलाश गुप्ता, अमरेंद्र यादव, दयानंद यादव,गिरीश गुप्ता,गणेश यादव,राय बहादुर साह,आनंदी यादव,संजय कुमार,मो सलाम,मो नसीम,रामबाबू साह, सोना देवी, रंजना केशरी, विनिता वर्मा, संगीता सिंह, गोपाल साह, आशुतोष सिंह, विजय वर्मा, श्याम लाल, भावना नंद मिश्र, सरदार उपेंद्र सिंह, रविंद्र नाथ दास, विंदेश्वरी यादव, अशोक कुमार, अंजनी सहाय, राम प्रवेश दास, जवाहर साह, सपन पाल, जीवन मिश्रा, शंकर चंद लाल, महताब आलम, नागेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अमौर से मो रकीब, मो शमीम, जहीरुद्दीन, ममनून शमशाद आलम, ज्योतिष हरिजन, अब्दुरब, हसीब खान, रुपौली से मो रहमान आदि समेत सैक़ड़ों डीलर मौजूद थे.