नकली पुलिस बन चुराता था बाइक

केनगर : कभी नकली पुलिस बन कर तो कभी रिश्तेदार बता कर बाइक उड़ाने वाले युवक को थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने भोकराहा पासवान टोला से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चंदन पासवान है, जो सहरसा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा निवासी रामाशीष पासवान का पुत्र बताया जाता है. बरामद बाइक सुपौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 3:55 AM

केनगर : कभी नकली पुलिस बन कर तो कभी रिश्तेदार बता कर बाइक उड़ाने वाले युवक को थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने भोकराहा पासवान टोला से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चंदन पासवान है, जो सहरसा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा निवासी रामाशीष पासवान का पुत्र बताया जाता है.

बरामद बाइक सुपौल जिला के सुंदरपुर गांव निवासी शंभु पंडित का है. इस बाबत सुपौल थाना में कांड संख्या 37/16 दर्ज है. स्थानीय पुलिस ने बाइक समेत चंदन पासवान को सुपौल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि चंदन ने बीते वर्ष 14 नवंबर को सरसी थाना क्षेत्र के कातरगंज निवासी मिथुन पासवान द्वारा गांव के ही राजेंद्र मेहता से मांग कर लायी गयी बाइक(बीआर 11 पी 4534) को नकली पुलिस बन चकमा देकर चोरी कर लिया था. पीडि़त मिथुन पासवान ने सरसी थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था.
सरसी निवासी पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान ने बताया कि चंदन पासवान पुलिस की बर्दी पहन कर बीते वर्ष 14 नवंबर को सरसी शादी का प्रस्ताव लेकर आया था. लेकिन पोल खुलने की संभावना पर वह फरार हो गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि 08 फरवरी को सरसी निवासी बीजो देवी केनगर थाना क्षेत्र के भोकराहा पासवान टोला स्थित अपनी बहन के घर आयी. इस गांव के नारायण पासवान के घर उसने चोर चंदन को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सोमवार की शाम चंदन को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version