व्यवसायी संघ ने गुलाबबाग आने का महामहिम को िदया न्योता

किशनगंज/पूिर्णया : गुलाबाग व्यवसायी महासंघ का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद से किशनगंज सर्किट हाउस में मिला. शिष्टमंडल के सदस्यों ने आयोजित किये जाने वाले मेगा रक्तदान शिविर में आने का निमंत्रण महामहिम को दिया साथ ही गुलाबाग बाजार समिति से संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा. राज्यपाल ने शिष्टमंडल को कहा कि आपका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 4:15 AM

किशनगंज/पूिर्णया : गुलाबाग व्यवसायी महासंघ का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद से किशनगंज सर्किट हाउस में मिला. शिष्टमंडल के सदस्यों ने आयोजित किये जाने वाले मेगा रक्तदान शिविर में आने का निमंत्रण महामहिम को दिया साथ ही गुलाबाग बाजार समिति से संबंधित एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.

राज्यपाल ने शिष्टमंडल को कहा कि आपका ज्ञापन सरकार को सौंप दिया जायेगा. इससे पूर्व महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी समेत सुरेंद्र विनायकिया, मनोज वैद, बीरू दुगड़ व उपाध्यक्ष रूपेश डुंगरवाल ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ा कर व साहित्य भेंट किया व बाजार समिति पूर्णिया यात्रा के दौरान आने का न्योता दिया.

Next Article

Exit mobile version