13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाना बना दीवार, चोरी छिपे होता रहा दीदार

पूिर्णया: शायर जां निसार अख्तर की यह पंक्तियां प्यार से उपजा एहसास ही है. प्यार एहसास है, एक भावना है, जिसमें दिल से निकल कर राह दूसरे दिल तक पहुंचती है. यहां स्नेह है, समर्पण है, जुड़ाव है, अलगाव है, खुशी है तो गम भी है. हर किसी के लिए प्यार के अपने मायने होते […]

पूिर्णया: शायर जां निसार अख्तर की यह पंक्तियां प्यार से उपजा एहसास ही है. प्यार एहसास है, एक भावना है, जिसमें दिल से निकल कर राह दूसरे दिल तक पहुंचती है. यहां स्नेह है, समर्पण है, जुड़ाव है, अलगाव है, खुशी है तो गम भी है. हर किसी के लिए प्यार के अपने मायने होते हैं. लेकिन इस बात पर किसी को मतभेद नहीं है कि यह असीम ऊर्जा का स्त्रोत है. आज के दौर में जब जिंदगी ना खत्म होने वाली दौर बन चुकी है, यह किसी का प्यार ही है, जो थोड़ा सुकून और थोड़ी खुशी दे जाता है. लिहाजा प्यार को कोई नाम देने से बेहतर प्यार ही रहने देना होगा.

जीवन का सार प्रेम है

प्रेम ही ब्रह्मांड का सार है. वह चाहे देवता हो, मानव हो, संत या पशु पक्षी, हर कोई प्रेम के कच्चे धागे में बंधा हुआ है. संत कबीर ने सच कहा है कि प्रेम बिन सब सूना है. वेलेंटाइन वीक में पिछले सात दिन से चल रही प्यार की गाड़ी रविवार को वेलेंटाइन डे के साथ आखिरी पड़ाव पर आकर रुकेगी. इस खास दिन को और खास दिन बनाने के लिए युवाओं ने ढेर सारी तैयारी कर रखी है. रोज डे से शुरू हुआ यह सफर वेलेंटाइन के करीब पहुंच कर खत्म होगा. प्रेम के लिए वैसे कोई भी दिन या सप्ताह या साल नहीं होता, लेकिन युवाओं के लिए फरवरी माह बेहद खास रहता है.

बाजार भी है पूरी तरह तैयार

रूठे को मनाने के सिलसिले से लेकर अपने प्यार का इजहार करने के लिए युवा इसी माह इंतजार में रहते हैं. प्यार का दिन यानी वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए बाजार भी पूरी तरह तैयार है. इस खास दिन तमाम बंदिशों को पार करते हुए युवा अपने चाहने वालों, दोस्तों और अभिभावकों के साथ प्रेम का इजहार करेंगे. वेलेंटाइन के रंग में पूरा शहर रंगा रहेगा. पार्कों, मॉल्स, सिनेमाघरों और रेस्टुरेंट में युवाओं की भीड़ रहेगी. वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए युवाओं ने शनिवार को गिफ्ट गैलरियों और फ्लावर शॉप पर तोहफे खरीदे. वेलेंटाइन पर कुछ युवाओं ने अपने दोस्तों और अभिभावकों के साथ लंच, तो कुछ ने डिनर के बाद लांग ड्राइव का प्रोग्राम बना रखा है. इसमें युवाओं के साथ अन्य वर्ग के लोग भी शामिल होंगे.

परिधान भी रखेंगे मायने

वेलेंटाइन डे पर जाहिर है प्यार का इजहार करने और खुद को सुंदर दिखाने के लिए हर कोई कुछ नया पहनना चाहेगा. इसके अलावा प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को सूट व जींस के कलर भी सजेस्ट कर रहे हैं. वेलेंटाइन डे की तैयारियों में ज्वेलरी भी शामिल रहेगी. अपनों से प्यार का इजहार करने के लिए ज्वेलरी गिफ्ट में दी जायेगी. ज्वेलरी में जहां लव बैंड्स, इयररिंग्स आदि शामिल हैं. चाकलेट, केक आदि की भी खूब बिक्री होने का अनुमान है

बदल रहा है प्यार का स्वरूप

विडंबना यह है कि आज का प्यार जज्बाती से ज्यादा उन्मादी हो गया है. बदलते दौर में जहां मुहब्बत ने अपनी पाकिजगी खोयी है, वहीं दूसरी तरफ वह नर्म लम्हा भी खोया है, जहां मुहब्बत की कहानियां आबाद हुआ करती थी. लैला-मजनू, रोमियो-जुलिएट और शीरी-फरहाद की कहानियां अब इतिहास के पन्नों में कैद होकर रह गयी है. आज का प्यार सोशल साइट्स से शुरू होकर देह पर समाप्त हो जा रहा है. ऐसे में तर्क-वितर्क से उपर केवल जज्बातों से बना इश्क का चेहरा बड़ा ही खौफनाक हो गया है, जो अंतत: संत्रास पर जाकर समाप्त होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें