पूर्णिया : जिला स्थापना दिवस समारोह पर स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्णिया पुलिस द्वारा आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में 5.56 एमएम इंशास, राइफल, 09 एमएम कार्बाइन, लाइट पिस्टल, पेन पिस्टल, टीयर गैस गन अग्निवर्षा एवं 5.56 एमएम डीपी एलएमजी की प्रदर्शनी लगायी गयी. पुलिस द्वारा हथियारों की विशेषताओं की जानकारी आम जनों को दी गयी. इस दौरान पूर्णिया पुलिस के स्टॉल पर बड़ी संख्या में युवा एवं बच्चों की भीड़ देखी गयी.
Advertisement
पुलिस ने लोगों को दिया सुरक्षा का संदेश
पूर्णिया : जिला स्थापना दिवस समारोह पर स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्णिया पुलिस द्वारा आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में 5.56 एमएम इंशास, राइफल, 09 एमएम कार्बाइन, लाइट पिस्टल, पेन पिस्टल, टीयर गैस गन अग्निवर्षा एवं 5.56 एमएम डीपी एलएमजी की प्रदर्शनी लगायी गयी. पुलिस द्वारा हथियारों की विशेषताओं की जानकारी आम […]
हथियारों की प्रदर्शनी लगा कर आम जनों को यह संदेश दिया गया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. वर्ष 2014 की तुलना में 2015 में गंभीर शीर्ष के अपराध की घटना में कमी आयी है. खासकर महिला उत्पीड़न से संबंधित कांडों में अप्रत्याशित कमी हुई है. वर्ष 2014 में कुल 6492 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जबकि वर्ष 2015 में कुल 5383 कांड प्रतिवेदित हुआ है.
2014 में अपहरण के 174 कांड, दुष्कर्म के 58 कांड और दहेज हत्या के 26 कांडों की तुलना में वर्ष 2015 में अपहरण के 137 कांड, बलात्कार के 33 कांड एवं दहेज हत्या के 16 कांड ही प्रतिवेदित हुए. अनुसूचित जाति से संबंधित अत्याचार के कांडों में कमी हुई है. वर्ष 2014 में एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत कुल 189 कांडों की तुलना में वर्ष 2015 में कुल 144 कांड प्रतिवेदित हुआ. जिले में पुलिस की प्राथमिकता अपराध मुक्त समाज का निर्माण, मद्य निषेध अभियान, पुलिस-पब्लिक सहयोग, विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement