नजरअंदाज नहीं की जा सकती एड्स की भयावहता : डा वसीम
पूर्णिया : बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान सेवा समिति परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा वसीम […]
पूर्णिया : बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला मुख्यालय स्थित राजस्थान सेवा समिति परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा वसीम ने कहा कि एचआइवी और एड्स की भयावहता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि सीमांचल के इलाके में एक बड़ी आबादी रोजगार के लिए पलायन करती है. इस वजह से लोगों को एचआइवी और एड्स के बारे में जागरूक होना जरूरी है. इस कार्यशाला से जो आप जानकारी प्राप्त करें, उसे आम लोगों को अवगत करायें. इसी में कार्यशाला की सार्थकता है. पीपीटीसीटी के जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमेश कुमार ने एड्स के बाबत विस्तृत जानकारी दी और कहा कि जागरूकता ही इसका इलाज है.
जबकि जिला सलाहकार समिति की सदस्य स्वाति वैश्यंत्री ने वर्तमान परिवेश में एचआइवी और एड्स के बढ़ते दायरे का जिक्र करते हुए कहा कि सीमांचल का यह इलाका खतरनाक दौर से गुजर रहा है. लिहाजा सबों को जागरूक होने की जरूरत है. स्वागत भाषण जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने किया. कार्यशाला को डा एमके राय, डा छोटेलाल बहरदार, स्वाति सिंधु, किशोर कुणाल, शंभुलाल वर्मा, मुरली मनोहर भारती आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल मुरली मनोहर भारती ने किया. मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया. इस मौके पर केपी यादव, अक्षय, ऋतुराज आदि उपस्थित थे.