उचक्के ने एटीएम कार्ड बदल उड़ाये 31 हजार
पूर्णिया : रुपये निकासी करने पहुंचे एक व्यक्ति से एटीएम केंद्र पर धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर 31 हजार रुपये निकासी कर उचक्का चंपत हो गया. घटना हरदा बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम केंद्र में शुक्रवार को दोपहर 10:30 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित व्यक्ति अजीत कुमार पोद्दार भागलपुर जिला के सबौर में […]
पूर्णिया : रुपये निकासी करने पहुंचे एक व्यक्ति से एटीएम केंद्र पर धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर 31 हजार रुपये निकासी कर उचक्का चंपत हो गया. घटना हरदा बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम केंद्र में शुक्रवार को दोपहर 10:30 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित व्यक्ति अजीत कुमार पोद्दार भागलपुर जिला के सबौर में व्यवसाय करता है.
बताया कि शुक्रवार को वे हरदा बाजार स्थित अपने बहन के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आये थे. इसी क्रम में हरदा बाजार के एसबीआइ एटीएम केंद्र से दो हजार रुपये की निकासी कर रहा था. तभी पीछे खड़ा दो-तीन युवक शीघ्र निकासी हेतु उसका एटीएम ले लिया, जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने पुन: एटीएम वापस कर दिया. रूपये निकासी के उपरांत वे ऑटो से पूर्णिया की ओर निकल पड़े. इसी दौरान उनके मोबाइल पर 15 हजार रूपये की निकासी का मैसेज आया.
पुन: एक मिनट के अंतराल पर 16 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया. वे तुरंत मरंगा स्थित एसबीआइ शाखा पहुंच कर मामले की शिकायत की. वहां पता चला कि उचक्कों ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड भी बदल लिया और एसबीआइ का ही दूसरा एटीएम कार्ड सुमन देवी के नाम का थमा दिया. बैंक कर्मियों द्वारा श्री पोद्दार के कार्ड को लॉक कर दिया गया. पीडि़त के आवेदन पर मरंगा थाना में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.