सीएम ने चादरपोशी कर मांगी अमन की दुआ

पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बायसी प्रखंड के बाजबैरिया मीनापुर मखदुम सैयद शाह अजमतुल्लाह की दरगाह पर पहुंचे और उनके मजार पर ताजपोशी और गुलपोशी की. वे दिन के तीन बज कर पांच मिनट पर मजार के पास बने हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरे. उनके साथ सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 6:47 AM
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बायसी प्रखंड के बाजबैरिया मीनापुर मखदुम सैयद शाह अजमतुल्लाह की दरगाह पर पहुंचे और उनके मजार पर ताजपोशी और गुलपोशी की. वे दिन के तीन बज कर पांच मिनट पर मजार के पास बने हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरे.
उनके साथ सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी थे. हेलीपेड पर उनका स्वागत सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक हाजी सुबहान व डीएम पंकज कुमार पाल तथा एसपी निशांत कुमार तिवारी ने किया. जबकि इससे पूर्व चूनापुर एयरपोर्ट पर विधायक लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. हेलीपेड पर गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने चादरपोशी की.

Next Article

Exit mobile version