कदाचार के आरोप में एक छात्रा िनष्कािसत

बनमनखी : कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय एवं मातुराम कन्या उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. मातुराम परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर तमाम पदाधिकारियों को आवाजाही दिन भर परीक्षा केंद्रों पर जारी रही. परीक्षा आरंभ होते ही पूर्णिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:53 AM

बनमनखी : कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय एवं मातुराम कन्या उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. मातुराम परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर तमाम पदाधिकारियों को आवाजाही दिन भर परीक्षा केंद्रों पर जारी रही. परीक्षा आरंभ होते ही पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने दोनों परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया.

उड़नदस्ता टीम के तौर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सचिदानंद सुमन एवं अंचल निरीक्षक चंद्र प्रकाश मौजूद थे तो अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते देखे गये. वहीं मीडिया कर्मियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी.

एक परीक्षार्थी िनष्कासि : अनुमंडल प्रशासन के दावे के बावजूद मातुराम कन्या उच्च विद्यालय में कदाचार हुआ. इस केंद्र पर कदाचार के आरोप में जुगनू तमन्ना नाम की छात्रा परीक्षा से निष्कासित की गयी. छात्रा का रोल कोड 91016 तथा रोल नंबर 10042 बताया जाता है. केंद्राधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा से निष्कासित इस छात्रा की कॉपी स्पीड पोस्ट के जरिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भेज दी गयी है. गौरतलब है कि अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देशानुसार परीक्षार्थी की जांच परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अंदर महिला पर्यवेक्षक के द्वारा किये जाने की बात कही गयी थी. फिर भी परीक्षार्थी चीट लेकर परीक्षा हॉल में पहुंचने में सफल हुई.
धमदाहा प्रतिनिधि के अनुसार, इंटर परीक्षा के प्रथम दिन वीर नारायण चंद महाविद्यालय और उच्च विद्यालय धमदाहा में कुल 05 छात्राएं अनुपस्थित रही. परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा के दौरान प्रखंड कार्यालय एवं मुख्य बाजार के सभी फोटो स्टेट की दुकान को बंद करा दिया गया था.
अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एम एस फाखरी स्वयं उड़नदस्ता टीम लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करती रही. कड़ी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जा रहा था. एसडीएम श्री मंडल ने बताया कि परीक्षा में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी कमरा में चीट पाये जाने पर वीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बायसी प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को किसान कॉलेज पहाडि़या परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में बायोलॉजी की परीक्षा में 26 छात्राओं में 25 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र की परीक्षा में 16 में सभी 16 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा शांतिमय वातावरण में कदाचार मुक्त हुई. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश में परीक्षा भवन के चारों तरफ पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.
केंद्राधीक्षक मर्गूव आलम, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ललन कुमार चौधरी एवं संगीता कुमारी, गश्ती दल दंडाधिकारी पप्पू जी, उड़नदस्ता दल का दंडाधिकारी मनोज कुमार, भगवान झा, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मंडल, रतन कुमार सिंह, अजय कुमार, सेविका मीनू निशा, अहमदी बेगम, शिक्षक मुजाहिद आलम एवं शहजाद आलम समेत कई परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version