तीन भाई-बहन 44 दिन से लापता, एसपी को आवेदन

पूर्णिया : एक ही परिवार के तीन भाई-बहन पिछले 44 दिनों से लापता बताया जा रहा है. गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में जानकीनगर थाना अंतर्गत चोपड़ा बाजार स्थित रामनगर के राधेश्याम ठाकुर ने लापता बच्चों की बरामदगी हेतु आवेदन देकर फरियाद लगायी. लापता बच्चे राधेश्याम ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र शिवशंकर ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:47 AM

पूर्णिया : एक ही परिवार के तीन भाई-बहन पिछले 44 दिनों से लापता बताया जा रहा है. गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में जानकीनगर थाना अंतर्गत चोपड़ा बाजार स्थित रामनगर के राधेश्याम ठाकुर ने लापता बच्चों की बरामदगी हेतु आवेदन देकर फरियाद लगायी. लापता बच्चे राधेश्याम ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र शिवशंकर ठाकुर, अर्जुन ठाकुर की 14 वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी व शिवचंद्र ठाकुर की 10 वर्षीया पुत्री निक्की कुमारी है. तीनों लापता बच्चों के पिता रिश्ते में भाई-बहन हैं.

दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 12 जनवरी 2016 को दोपहर 02 बजे तीनों भाई-बहन बैंक में खाता खुलवाने को लेकर फोटो खींचवाने के लिए चोपड़ा बाजार गये थे. जब वे तीनों शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों द्वारा बाजार जाकर खोजबीन की गयी.

यहां तक कि सभी रिश्तेदारों के घर भी पूछताछ के बावजूद उन दोनों का पता नहीं चला. मामले को लेकर जानकीनगर थाना एवं बनमनखी एसडीपीओ को भी आवेदन दिया गया. परंतु 44 दिन बीत जाने के बाद भी उन तीनों का कुछ पता नहीं चला. बताया गया कि लापता शिवशंकर ठाकुर 10वीं, मुन्नी कुमार 6 वीं एवं निक्की कुमारी पांचवीं क्लास में पढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version