जिलास्तरीय विज्ञान व गणित मेला 29 को

पूर्णिया : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अनूप नगर बेलौरी में 29 फरवरी को मिशन गुणवत्ता के तहत गुणात्मक शिक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला के चयनित विद्यालयों के वर्ग 06 से 08 के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. मेला के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 4:05 AM

पूर्णिया : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अनूप नगर बेलौरी में 29 फरवरी को मिशन गुणवत्ता के तहत गुणात्मक शिक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला के चयनित विद्यालयों के वर्ग 06 से 08 के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.

मेला के दौरान राज्य स्तर से चयनित 30 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मुंबई की मेसर्स वेदांता फाउंडेशन की ओर से लेड पिको प्रोजेक्टर दिया जायेगा. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से गणित एवं विज्ञान विषयों की बेहतर शिक्षा दी जायेगी. बच्चों की इस प्रोजेक्टर के जरिये इन विषयों की कठिनाइयों को समझने में आसानी होगी.

वेदांता फाउंडेशन के जिला समन्वयक प्रधानाध्यापकों को इस प्रोजेक्टर को संचालित करने का प्रशिक्षण देंगे. निर्देश का अनुश्रवण प्रखंड साधनसेवी और संकुल समन्वयक करेंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं के उपलब्धियों की कागजातों की तैयारी संबंधित विद्यालयों द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बीइओ, प्रखंड साधनसेवी, संकुल समन्वयक तथा विज्ञान एवं गणित विषयों के शिक्षकों की भागीदारी होगी. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार झा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version