रूपौली में दबंगों ने छह घर फूंका, हंगामा
रूपौली (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के धोबगिद्धा रूपौली पंचायत के गिद्धा गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने छह घर को आग के हवाले कर दिया. 50 से 60 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस लोगों ने पहले जम कर मारपीट की और फिर छह घरों में आग लगा दिया. मारपीट में दो व्यक्ति […]
रूपौली (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के धोबगिद्धा रूपौली पंचायत के गिद्धा गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने छह घर को आग के हवाले कर दिया. 50 से 60 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस लोगों ने पहले जम कर मारपीट की और फिर छह घरों में आग लगा दिया. मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि कई महिलाओं को आंशिक चोटें आयी है. इस घटना के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने रूपौली-टीकापट्टी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ.
घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की सुबह 10 बजे रूपौली गांव के प्रमोद साह करीब 50 से 60 की संख्या में अपने समर्थकों के साथ आकर गिद्धा गांव में इस घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी के विरोध करने पर महिला समेत पुरुषों की पिटाई की. घटना में प्रमोद साह व उसके पिता गुलटन साह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल का इलाज रूपौली रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में कस्तूरी साह, मो खोखा देवी, नरेश साह, गुलाब साह, प्रमोद साह, गुल्टन साह का घर जल गया है. अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद स्थानीय लोग दबंगों के भय से मूकदर्शक बने रहे. लिहाजा कुछ भी आग से नहीं बचाया जा सका.