मिल से हल्दी जब्त, जांच के लिए भेजा सैंपल

बढ़ने लगी नकल के कारोबारियों पर प्रशासन की सख्ती गुलाबबाग की मसाला फैक्टरी में जांच के बाद लिया गया सैंपल जांच के लिए पटना लैबोरेटरी भेजा सैंपल पूर्णिया : नकल के कारोबारियों पर प्रशासन की सख्ती बढ़ने लगी है. मंगलवार को सदर एसडीएम को मिली सूचना के आधार पर गुलाबबाग स्थित मसाला फैक्टरी में जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 2:09 AM

बढ़ने लगी नकल के कारोबारियों पर प्रशासन की सख्ती

गुलाबबाग की मसाला फैक्टरी में जांच के बाद लिया गया सैंपल
जांच के लिए पटना लैबोरेटरी भेजा सैंपल
पूर्णिया : नकल के कारोबारियों पर प्रशासन की सख्ती बढ़ने लगी है. मंगलवार को सदर एसडीएम को मिली सूचना के आधार पर गुलाबबाग स्थित मसाला फैक्टरी में जांच के बाद हल्दी का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना लेबोरेटरी भेजा गया है. जानकारी अनुसार सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलाबबाग मंडी में नकली मसाला बनाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद श्री सिंह ने कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहाय को फौरन जांच करने का निर्देश दिया.
जिसके बाद मंडी समिति स्थित दो मसाला मिल में चौकी प्रभारी टीएन सिंह के साथ सत्येंद्र कुमार सहाय ने जांच प्रारंभ किया. इस दौरान एक मसाला मिल मालिक सन्नी कुमार मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरे के यहां से खाद संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार मंडल ने हल्दी का सैंपल लेकर जांच में भेज दिया है. मौके पर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार साह भी पहुंचे. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि सैंपल की जांच करायी जायेगी. मिलावट की बात सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version