इआरबीसी ने आरबीसीसी को छह विकेट से हराया
पूर्णिया : डीसीए के तत्वावधान में आयोजित 36 वें जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को इआरबीसी ने आरबीसीसी को 06 विकेट से पराजित कर दिया.आरबीसीसी के कप्तान मो सादाब हुसैन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खो कर 15 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 105 […]
पूर्णिया : डीसीए के तत्वावधान में आयोजित 36 वें जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को इआरबीसी ने आरबीसीसी को 06 विकेट से पराजित कर दिया.आरबीसीसी के कप्तान मो सादाब हुसैन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खो कर 15 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 105 रन बनाये.बल्लेबाज मो इमरान व राज ने 19 तथा सादाब हुसैन व अविनाश ने 15 रनों का योगदान दिया.इआरबीसी के गेंदबाज मो आशिक ने 02 तथा वसीम ने 01 विकेट प्राप्त किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इआरबीसी ने 10.1 ओवर में 04 विकेट खो कर जीत दर्ज कर ली.बल्लेबाज आसीफ ने 21 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली.वही मो वसीम व फैजी ने 13-13 रनों का योगदान दिया.आरबीसीसी के गेंदबाज सादाब हुसैन ने 02 तथा सोनू व प्रींस ने 01-01 विकेट हासिल किया.मैच के निर्णायक जितेंद्र कुमार जीतू व प्रीतम कुमार तथा स्कोरर राहुल सिंह थे.