हार्ले डेविडसन से संसद पहुंचीं MP रंजीता रंजन, VIDEO

नयी दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिलादिवस केमौके परमंगलवार को कांग्रेससांसद रंजीतारंजन हार्ले डेविडसन से संसद पहुंची. उन्होंने कहा, महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. बता दें, रंजीता रंजन बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसदहैऔरमधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं. सांसद रंजीता रंजनजब इस खास अंदाजमें संसद भवन पहुंची तो सभी चकित रह गये. रंजीता रंजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 1:25 PM

नयी दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिलादिवस केमौके परमंगलवार को कांग्रेससांसद रंजीतारंजन हार्ले डेविडसन से संसद पहुंची. उन्होंने कहा, महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. बता दें, रंजीता रंजन बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसदहैऔरमधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं. सांसद रंजीता रंजनजब इस खास अंदाजमें संसद भवन पहुंची तो सभी चकित रह गये.

रंजीता रंजन ने बताया कि उन्हें बाइक का शौकबचपन से है. वो काफी समय से अपने बाइक से संसद आना चाहती थी और विश्व महिला दिवस का अवसर उन्हें बेहतर लगा. उन्होंने कहा कि मैं मोटरसाइकिल या साइकिल से रोज संसद आ सकती हूं.

रंजीता रंजन ने कहा कि एक साल पहले हार्ले डेविडसन खरीदी थीऔर मैंने खुद के पैसे से चेक से पेमेंट करके ली है. उन्होंने कहा कि अभी हमारा एक छोटा सा ग्रुप है और हम छोटी राइड्स पर निकलते हैं. सांसद ने अपने पति पप्पू यादव के बारे में कहा कि मैं अपनी मोटरसाइकिल उन्हें छूने भी नहीं देती. उन्हें पीछे बिठाकर सवारी करवाती हूं.

मालूमहो कि रंजीता रंजन जिसबाइकसे संसद में पहुंचीथी, वह कोई हल्की-फुल्की बाइक नहीं है, बल्कि इसका वजन करीब 300 किलो होता है. 1600 सीसी इंजन वाली ये बाइक कई कारों को टक्कर दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version