नशामुक्ति अभियान को ले महिला जदयू की बैठक
पूर्णिया : जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में नशामुक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण पर विमर्श हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल ने किया. मौके पर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के 07 निश्चयों में एक नशामुक्ति अभियान भी शामिल है. जिसे धरातल पर उतारने की […]
पूर्णिया : जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में नशामुक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण पर विमर्श हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल ने किया. मौके पर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के 07 निश्चयों में एक नशामुक्ति अभियान भी शामिल है. जिसे धरातल पर उतारने की जरूरत है. कहा कि नशा की वजह से सबसे अधिक प्रभावित महिलाएं ही होती है.
लिहाजा इस अभियान में महिलाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने नशामुक्ति अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. श्रीमती जायसवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण आर्थिक स्वावलंबन से भी जुड़ा हुआ है. सशक्तिकरण का दूसरा पहलू राजनीतिक भागीदारी भी है. लिहाजा महिलाओं को उनके संख्या के अनुपात में सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व में भी नि:शुल्क सिलाई, कढाई, ब्यूटी कल्चर आदि का प्रशिक्षण उनके स्तर से दिया जाता रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. बैठक में सुलेखा देवी, अनीता देवी, प्रेमलता देवी, रबीना खातून, नरगिस खातून, कौशल्या देवी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.