आज से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ होमगार्ड को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया : जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ होगी.जिसमें कुल 28240 परीक्षार्थी शामिल होंगे.इसमें सदर अनुमंडल में 25, धमदाहा में 04, बायसी में 03 व बनमनखी में 02 परीक्षा केंद्र शामिल हैं.सदर अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्रों पर बालकों तथा शेष पर बालिकाओं के लिए परीक्षा आयोजित होगी.परीक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:26 AM

पूर्णिया : जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ होगी.जिसमें कुल 28240 परीक्षार्थी शामिल होंगे.इसमें सदर अनुमंडल में 25, धमदाहा में 04, बायसी में 03 व बनमनखी में 02 परीक्षा केंद्र शामिल हैं.सदर अनुमंडल के 19 परीक्षा केंद्रों पर बालकों तथा शेष पर बालिकाओं के लिए परीक्षा आयोजित होगी.परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा.जिसमें अलग-अलग सेटों में एक ही विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.गुरुवार को सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस केंद्र परिसर में होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया गया.जिसमें उन्हें उनके कर्तव्य व अधिकारों की जानकारी दी गयी.एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रतिदिन होमगार्ड जवानों की ड्यूटी बदली जायेगी.इसके अलावा कदाचार पर रोक लगाने के लिए उन्हें विशेष जानकारी दी गयी है.

पुलिस अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 को सख्ती से लागू करने हेतु भी एसडीएम द्वारा निर्देश जारी किया गया.उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.पकड़े जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.उन्हें जेल भेजा जायेगा और जुर्माने की भी वसूली की जायेगी.वही कदाचार में संलिप्त परीक्षार्थी को तीन साल के परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा.उन्होंने सभी से कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन में सहयोग की अपील की.

सीबीआइ की नयी गुलाबबाग शाखा का उदघाटन आज
पूर्णिया. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गुलाबबाग शाखा का उदघाटन शुक्रवार को दिन के 10:30 बजे आयोजित किया गया है. शाखा की स्थापना बाजार समिति के पास मंडल मार्केट में की गयी है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक आरके अरोड़ा उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार भी मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने दी है.

Next Article

Exit mobile version