13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर कॉलोनी में सूने घर से पांच लाख की चोरी

पूर्णिया में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आयेदिन यहां िकसी न िकसी सूने घर को चोर अपना िनशाना बनाते रहे हैं. गुरुवार देर रात शहर के रामबाग अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में बंद घर से चोरों ने नकदी समेत व जेवरात समेत पांच लाख की चोरी कर ली. पूर्णिया : रामबाग […]

पूर्णिया में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आयेदिन यहां िकसी न िकसी सूने घर को चोर अपना िनशाना बनाते रहे हैं. गुरुवार देर रात शहर के रामबाग अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में बंद घर से चोरों ने नकदी समेत व जेवरात समेत पांच लाख की चोरी कर ली.

पूर्णिया : रामबाग के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक बंद घर को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया और जेवर व नकदी सहित लगभग 05 लाख की चोरी को अंजाम दिया. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. घर वाले घटना से पूर्व संध्या 05 बजे के करीब भांजे की शादी में शामिल होने के लिए गढ़बनैली गये थे. पीड़ित गृहस्वामी विनेश कुमार यादव किसान सह गल्ला व्यवसायी हैं. उन्होंने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना का जायजा लिया और प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
गृहस्वामी श्री यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने घर बंद देख कर बाउंड्री वाल कूद कर मेन गेट की कुंडी तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया. घर के बंद तीनों कमरों का लॉक तोड़ कर सभी कमरे में रखा अलमीरा को औजार की मदद से खोल लिया. अलमीरा में रखा नकद 30 हजार रुपये, सोने लगभग 05 भर एवं चांदी के 25 भरी जेवर, गैस सिलेंडर, एक मोबाइल और दर्जनों कीमती कपड़े व साड़ियां उड़ा ले गया.
टीवी चला कर दिया घटना को अंजाम : गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर के अंदर प्रवेश करने के बाद बरामदे की दीवार में लगे एक बल्ब होल्डर को सीसीटीवी कैमरा समझ कर तोड़ दिया. बीच वाले कमरे में लगे कंप्यूटर के मॉनिटर का प्लग खोल कर हटा दिया. इसके बाद चोरों ने टीवी चला दिया, ताकि आसपास के लोगों को यह लगे कि घर के लोग उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर जब वे लोग सुबह घर पहुंचे तो टीवी चल रहा था. बताया कि सुबह जब घर पर न्यूज पेपर देने वाला हॉकर पहुंचा तो बाउंड्री वाल के गेट में ताला लगा और घर के मुख्य गेट की कुंडी टूटा देख कर आसपास के लोगों को जानकारी दी.
किसान सह गल्ला व्यवसायी हैं गृहस्वामी, प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू
बंद घर आसानी से बनता है चोरों का निशाना
गत वर्ष से ही चोरी में यह नया ट्रेंड उभर कर आया है कि बंद घरों को चोर आसानी से निशाना बना रहे हैं. चोरों के पास गृहस्वामी के अनुपस्थित रहने की सटीक जानकारी होती है, जो हैरान करने वाला है. रामबाग की इस घटना में भी शाम होने के बाद गृहस्वामी घर से बाहर निकले थे. इतनी सटीक जानकारी चोरों के पास उपलब्ध होने का आशय यह होता है कि मुहल्ले में चोर गिरोह द्वारा लगातार रेकी की जाती है. इसके अलावा स्थानीय संपर्क सूत्र के भी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
गौरतलब है कि 06 मार्च को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित शंकर चौक के निकट एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और 1.5 लाख नकद व आभूषण सहित 2.5 लाख का चपत लगाया था. ताज्जुब की बात यह है कि इस घटना से कुछ देर पूर्व ही गृहस्वामी परिवार सहित भांजी की शादी में स्थानीय प्रभात कॉलोनी गये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें