अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

पूर्णिया : बीसीए की ओर से आयोजित होने वाले अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शनिवार को अंडर 16 व 19 टीम का चयन किया गया. 09 से 12 मार्च तक डीएसए मैदान में आयोजित चयन शिविर में चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. चयन समिति अध्यक्ष सह कटिहार जिला सचिव राजीव जायसवाल, उनके प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 12:53 AM

पूर्णिया : बीसीए की ओर से आयोजित होने वाले अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शनिवार को अंडर 16 व 19 टीम का चयन किया गया. 09 से 12 मार्च तक डीएसए मैदान में आयोजित चयन शिविर में चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. चयन समिति अध्यक्ष सह कटिहार जिला सचिव राजीव जायसवाल, उनके प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, संजीव कुमार, डीसीए संयोजक सह चयन समिति के कन्वेनर मो मजहर हसन, सदस्य हरिओम झा, राजेश बैठा आदि की ओर से चयन प्रक्रिया पूरी की गयी.

इसमें 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया गया. जबकि 06 खिलाड़ी सुरक्षित रखे गये हैं. टीम में अभिषेक कुमार चौधरी कप्तान, मो आशीफ होदा उप कप्तान, नितिन कुमार विकेटकीपर, अमर कुमार, दीपक कुमार, सरोज भारती, मो सकलेन मुश्ताक, आकीब रजा, मो इरसाद आलम बाबू, अभिषेक कुमार, जीतेंद्र कुमार, महेश कुमार, राकेश कुमार बंटी, एचआर जानी व मोनू कुमार को शामिल किया गया है. श्रीओम कुमार को टीम मैनेजर बनाया गया है.

वही सुरक्षित खिलाड़ियों में सूरज कुमार, मो फरान आलम, मनीष कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, सोनू कुमार झा व सैफ खान शामिल हैं. रविवार को अंडर 19 का पहला मुकाबला डीएसए मैदान में कटिहार से होगा. मौके पर डीसीए अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री, उपाध्यक्ष मो नैयर अलीख् एसएस सिंह गुड्डू, मो मंजर मोहसिम, शिवाशीष चक्रवर्ती टुबा, अजय कुमार सिन्हा, राकेश, नीरज कुमार झा, रंजीत पाल, प्रीतेश कुमार, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version