कंप्यूटर इंस्टीच्यूट से 1.5 लाख की चोरी
पूर्णिया. चूनापुर रोड के ओली टोला स्थित गौतम इन्फोटेक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में चोरी हो गयी. चोरों ने इंस्टीच्यूट से एक लैपटॉप, एक यूपीएस, दो मॉनिटर, एक मोडेम, प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली. इंस्टीच्यूट के संचालक यशवंत कुमार सिंह द्वारा चोरी की सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद […]
पूर्णिया. चूनापुर रोड के ओली टोला स्थित गौतम इन्फोटेक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में चोरी हो गयी. चोरों ने इंस्टीच्यूट से एक लैपटॉप, एक यूपीएस, दो मॉनिटर, एक मोडेम, प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली. इंस्टीच्यूट के संचालक यशवंत कुमार सिंह द्वारा चोरी की सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. संचालक श्री सिंह ने बताया कि विगत 10 दिनों से इंस्टीच्यूट का गार्ड छुट्टी पर था.
रात में किसी के नहीं रहने के कारण चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बगल के प्रशिक्षण हॉल में 12 कंप्यूटर सेट है, जो चोरों के हाथ नहीं लग पाया. बताया कि चोरों ने बाउंड्री वाल के गेट का ताला तोड़ कर अंदर पहुंचा और कार्यालय कक्ष के दरवाजे के कुंडी को कैंडल और सोल्डिंग औजार के मदद से जला कर दरवाजा खोल लिया और घटना को अंजाम दिया.
चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य लगभग 1.5 लाख बताया जाता है.
बढ़ रही है चोरी की वारदात : विगत एक सप्ताह में चोरों ने एक बार फिर बंद घर को टारगेट किया और आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. 06 मार्च को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित एक बंद घर में जेवर व नकदी सहित 2.5 लाख की चोरी हुई थी.